जिला पंचायत सदस्‍यों ने बोर्ड बैठक का किया बहिष्‍कार, उठाई ये मांग

जिला पंचायत सदस्‍यों ने बोर्ड बैठक का किया बहिष्‍कार, उठाई ये मांग


देवरिया जिला पंचायत बोर्ड की बैठक शनिवार को सदस्यों के बहिष्कार के चलते नहीं हो सकी। सदस्य जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष के बैठक में न आने से नाराज थे। हालांकि इस बीच डीएम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को बैठक में अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा, लेकिन सदस्यों ने इसे मानने से इंकार कर दिया। सदस्यों के विरोध को देखते हुए अपर मुख्य अधिकारी ने बैठक स्थगित करते हुए इसे 22 फरवरी को कराने की घोषणा की। 


जिला पंचायत बोर्ड की बैठक शनिवार को बुलायी गई थी। यह बैठक दिन में 12 बजे से होनी थी। इसके लिए जिला पंचायत सदस्य आ गए थे, लेकिन करीब 12.30 बजे तक जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष बैठक में नहीं आ पाए। इसको लेकर सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सदस्यों का कहना था कि जब अध्यक्ष ही नहीं रहेंगे तो फिर बैठक का कोई औचित्य नहीं है। हालांकि इस बीच एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल पहुंचे। 


राकेश कुमार पटेल ने सदस्यों को बताया कि जिलाधिकारी ने अपना प्रतिनिधि नामित किया है। सदस्यों ने इस व्यवस्था को मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद कृपाशंकर उपाध्याय, शकुन्तला भारती, शांति देवी, अजय यादव, धर्मेन्द्र सिंह, कृष्ण मणि तिवारी, अरविन्द सिंह आदि के नेतृत्व में सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। सदस्य नारेबाजी करते हुए नीचे आ गए। सदस्यों का कहना था कि जब जिलाधिकारी अध्यक्ष का काम देख रहे हैं तो उन्हें बैठक में आना चाहिए। सदस्यों के बहिष्कार के चलते जिला पंचायत बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई।


जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र ने बताया कि सदस्यों के बहिष्कार के चलते जिला पंचायत बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 22 फरवरी को होगी।